अगर आपके कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट में भी हैं गलतियां, इस तरह खुद कर सकेंगे सुधार

By: Ankur Thu, 10 June 2021 10:09:08

अगर आपके कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट में भी हैं गलतियां, इस तरह खुद कर सकेंगे सुधार

कोरोना को हराने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन किया जा रहा हैं जिसमें कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन शेड्यूल की जा रही हैं। वैक्सीन लगवाने के बाद कोविन ऐप से वैक्सीन सर्टिफिकेट प्राप्त किया जा सकता हैं। लेकिन देखा जा रहा हैं कि कई लोगों को वैक्सीन सर्टिफिकेट में अपने नाम, जन्म तिथि या फिर लिंग से जुड़ी गलतियों का सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसे में अब सुविधा दी गई हैं कि आप खुद सुरक्षा मानकों को पूरा करते हुए वैक्सीन सर्टिफिकेट की गलतियों में सुधार कर सकते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विकास शील ने बताया कि इस नई सुविधा के जरिये कोई भी व्यक्ति सर्टिफिकेट में गलती को ठीक कर सकता है।

हालांकि इसे लेकर सुरक्षा मानकों को भी पूरा करना होगा। जैसे जिस मोबाइल नंबर से पंजीयन हुआ है वह नंबर देना होगा। ओटीपी आने के बाद विंडो ओपन होगी और फिर उक्त व्यक्ति सुधार कर सकेगा। उन्होंने कहा कि अगर कोविन टीकाकरण सर्टिफिकेट में अनजाने में आपके नाम में, जन्मतिथि में और लिंग में कोई त्रुटि हुई है तो आप उन्हें ठीक कर सकते हैं। इसके लिए कोविन की वेबसाइट पर जाकर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं।

ऐसे करें सुधार

- सबसे पहले www.cowin.gov.in पर लॉगिन करें।
- फिर अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करके साइन इन करें।
- खाता विवरण पर क्लिक करें।
- अगर आपको अपनी पहली या दूसरी खुराक मिल गई है, तो आपको 'Raise an Issue' बटन दिखाई देगा।
- 'करेक्शन इन सर्टिफिकेट' के तहत ऐसे विकल्प होंगे जिन्हें आप सुधारना चाहते हैं। उस त्रुटि पर क्लिक करें जिसे आपको ठीक करने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़े :

# नीतीश सरकार ने मानी अपनी गलती, बिहार में अब सामने आए कोरोना से मौत के सही आंकड़े

# एलोपैथी के इलाज पर सवाल उठाने वाले बाबा रामदेव भी लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन, डॉक्टरों को बताया भगवान के भेजे गए देवदूत

# उत्तराखंड : 513 नए संक्रमितो के मुकाबले 3088 मरीज हुए रिकवर, 10 हजार से नीचे पहुंचे एक्टिव केस

# हिमाचल : 563 नए संक्रमित और 15 की गई जान, सिर्फ कांगड़ा में हजार से अधिक सक्रिय मामले

# मुंबई में बारिश का कहर, मलाड इलाके में गिरी 4 मंजिला इमारत, 6 बच्चे समेत 11 लोगों की मौत; 17 को बचाया गया

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com